कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कनाडा की यूट्यूब ब्लॉगर और वेटलिफ्टर नवप्रीत बंगा बिग बॉस 11 में नजर आ सकती हैं. नवप्रीत हूबहू प्रियंका चोपड़ा जैसी दिखाई देती हैं और कई बार लोग उन्हें देखकर प्रियंका चोपड़ा ही समझ लेते हैं.
खबरों के मुताबिक कहा जा रहा था कि नवप्रीत को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है और उन्होंने हामी भी भर दी है. लेकिन अब नवप्रीत ने खुद इन खबरों का खंडन किया है. नवप्रीत ने ना सिर्फ बिग बॉस में जाने की खबरों को झूठा बताया है बल्कि उनको प्रियंका चोपड़ा की लुक-अ-लाइक कहने वालों का भी मजाक बनाया है.
नवप्रीत ने यू ट्यूब पर एक वीडियो डाला और बताया कि अगर वो बिग बॉस के घर में जाएंगी तो कैसे वो वहां का माहौल झेल ही नहीं पाएंगी. नवप्रीत खुद को प्रियंका का लुक-अ-लाइक नहीं कहना चाहती लेकिन सच तो ये है कि एक साल पहले खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां को नवप्रीत की तस्वीरें दिखाई थी और मधु चोपड़ा ने ये मान लिया था कि तस्वीर प्रियंका की ही है.
खबरों के मुताबिक कहा जा रहा था कि नवप्रीत को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है और उन्होंने हामी भी भर दी है. लेकिन अब नवप्रीत ने खुद इन खबरों का खंडन किया है. नवप्रीत ने ना सिर्फ बिग बॉस में जाने की खबरों को झूठा बताया है बल्कि उनको प्रियंका चोपड़ा की लुक-अ-लाइक कहने वालों का भी मजाक बनाया है.
नवप्रीत ने यू ट्यूब पर एक वीडियो डाला और बताया कि अगर वो बिग बॉस के घर में जाएंगी तो कैसे वो वहां का माहौल झेल ही नहीं पाएंगी. नवप्रीत खुद को प्रियंका का लुक-अ-लाइक नहीं कहना चाहती लेकिन सच तो ये है कि एक साल पहले खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां को नवप्रीत की तस्वीरें दिखाई थी और मधु चोपड़ा ने ये मान लिया था कि तस्वीर प्रियंका की ही है.
Post A Comment:
0 comments: