अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत पीएम मोदी आज लगातार दूसरे दिन गुजरात में चुनाव प्रचार करते नज़र आएंगे. प्रधानमंत्री आज धरमपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैली करेंगे. इसके पहले कल उन्होंने भरूच और सुरेन्द्रनगर में भी रैली की थी. इस बार कांग्रेस से मिल रही चुनौती को देखते हुए बीजेपी ने राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
अमित शाह भी व्यारा, बारडोली, जलालपुर और गणदेवी में रैली करेंगे. उनके अलावा पार्टी के कई वरिष्ट नेता और केन्द्रीय मंत्री भी गुजरात में डेला डाले हुए हैं. गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है जबकि 18 को नतीजे आएंगे.
पिछली बार गुजरात के गधों का मुद्दा यूपी चुनाव में उठा था और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा था. अब यही मुद्दा गुजरात चुनाव में उठा है और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि गधे वफ़ादार होते हैं और वो भी देश के प्रति पूरी तरह वफ़ादार हैं. मोदी अपनी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का ज़िक्र करते हुए आंतरिक लोकतंत्र का मुद्दा भी लगातार उठा रहे हैं
Post A Comment:
0 comments: