रिपोर्ट ईलम सिंह व गजमफर खान विकास नगर डाकपत्थर देहरादून।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के नेतृत्व मे थाना सहसपुर मय पुलिस टीम द्वारा धर्मावाला पुलिस चौकी के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहन एवं मादक पदार्थों की तस्करी के सम्बन्ध में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दिनांक 25-12-2017 की शाम को शिमला बाइपास रोड बद्रीपुर, डाट पुलिया के पास चौकी प्रभारी उ0नि रणजीत खनेडा मय हमराह कानि0 262 नवीन कोहली , कानिं0 356 रजनीश कुमार द्वारा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी तभी एक मौ0सा0 संख्या HP-17C-1644 बद्रीपुर मैदनीपुर की तरफ से आती दिखाई दी, जिस पर एक व्यक्ति सवार था जैसे ही मौ0सा0 सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह वाहन को पीछे मौडकर भागने का प्रयास करने लगा, तभी पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा चुस्ती फुर्ती दिखाकर मौके पर 15 कदम जाकर रोककर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति स मो0सा0 के कागजात व खुद का ड्राइविगं लाइसेंस दिखाने को कहा तो नहीं दिखा पाया। तलाशी लेने पर गुलशेर अली के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसके द्वारा बताया गया कि मै स्मैक को खरीदकर उसकी छोटी-छोटी पुडिया 200, 300, 500, 700, 1000, 1200, रू0 की अलग-अलग बनाकर धर्मावाला, हर्बटपुर, विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई एवं देहरादून में स्कूल एवं कालेज के लडकों को तथा सिडकुल फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्तियों को अच्छे दामों में बेचकर अपना खर्चा व घऱ का खर्चा चलाता हूँ। अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 369/17 धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त-
गुलशेर अली पुत्र जाहिद हसन निवासी म0न0 299 माजरी शिमला बाईपास रोड थाना सहसपुर देहरादून।
आपराधिक इतिहास- पूर्व में पौंटा हिमाचल प्रदेश में स्मैक तस्करी मे जेल जा चुका है।
बरामद माल- 12 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष पंकज देवरानी थाना सहसपुर।
2. उ0नि0 रणजीत खनेडा चौकी प्रभारी धर्मावाला।
3. का0 262 ना0पु0 नवीन कोहली।
4. का0 356 रजनीश कुमार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के नेतृत्व मे थाना सहसपुर मय पुलिस टीम द्वारा धर्मावाला पुलिस चौकी के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहन एवं मादक पदार्थों की तस्करी के सम्बन्ध में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दिनांक 25-12-2017 की शाम को शिमला बाइपास रोड बद्रीपुर, डाट पुलिया के पास चौकी प्रभारी उ0नि रणजीत खनेडा मय हमराह कानि0 262 नवीन कोहली , कानिं0 356 रजनीश कुमार द्वारा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी तभी एक मौ0सा0 संख्या HP-17C-1644 बद्रीपुर मैदनीपुर की तरफ से आती दिखाई दी, जिस पर एक व्यक्ति सवार था जैसे ही मौ0सा0 सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह वाहन को पीछे मौडकर भागने का प्रयास करने लगा, तभी पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा चुस्ती फुर्ती दिखाकर मौके पर 15 कदम जाकर रोककर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति स मो0सा0 के कागजात व खुद का ड्राइविगं लाइसेंस दिखाने को कहा तो नहीं दिखा पाया। तलाशी लेने पर गुलशेर अली के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसके द्वारा बताया गया कि मै स्मैक को खरीदकर उसकी छोटी-छोटी पुडिया 200, 300, 500, 700, 1000, 1200, रू0 की अलग-अलग बनाकर धर्मावाला, हर्बटपुर, विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई एवं देहरादून में स्कूल एवं कालेज के लडकों को तथा सिडकुल फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्तियों को अच्छे दामों में बेचकर अपना खर्चा व घऱ का खर्चा चलाता हूँ। अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 369/17 धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त-
गुलशेर अली पुत्र जाहिद हसन निवासी म0न0 299 माजरी शिमला बाईपास रोड थाना सहसपुर देहरादून।
आपराधिक इतिहास- पूर्व में पौंटा हिमाचल प्रदेश में स्मैक तस्करी मे जेल जा चुका है।
बरामद माल- 12 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष पंकज देवरानी थाना सहसपुर।
3. का0 262 ना0पु0 नवीन कोहली।
4. का0 356 रजनीश कुमार।
Post A Comment:
0 comments: