पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखंड देहरादून।।

(U.K) आज दिनांक 16-01-18 को प्रातः श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप 01 अभियुक्ता महराज को अवैध चरस एवम चरस बेचकर कमाई गई धनराशि सहित ग्राम खुशहालपुर के पास से एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
अभियुक्ता से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि इसके पति यूटिलिटी चलता है ये भी उसके साथ जाती है ये लोग सहारनपुर, उत्तरकाशी आदि समान छोड़ने जाते है वहीं से सस्ते दाम पर चरस लाकर देहरादून में पढ़ने वाले स्टूडेंट आदि को मोटे दाम में बेचना बताया।
अभियुक्ता द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।।
नाम पता अभियुक्तगण......
------------------------------
1. महराज पत्नी मुस्तकीम ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 31 वर्ष
अपराध का तरीका
-----------------------...अभियुक्ता पुलिस द्वारा सहारनपुर,
1. एक किलो 600 ग्राम चरस (कीमत करीब ₹ 1 लाख 60 हजार रुपये)
2. नकदी ₹ 3000 के साथ
पुलिस टीम....
--------------
1.नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष सहसपुर
2.उ0नि0 लक्ष्मी जोशी, दीपक कुमार
3.आरक्षी अर्चना डबराल, आस्था, सुधीर, इजलाल, (संदीप कुमार नारकोटिक्स सेल से।)
नोट .....अभियुक्ता को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।।

(U.K) आज दिनांक 16-01-18 को प्रातः श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप 01 अभियुक्ता महराज को अवैध चरस एवम चरस बेचकर कमाई गई धनराशि सहित ग्राम खुशहालपुर के पास से एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

अभियुक्ता द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।।
नाम पता अभियुक्तगण......
------------------------------
1. महराज पत्नी मुस्तकीम ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 31 वर्ष
अपराध का तरीका
-----------------------...अभियुक्ता पुलिस द्वारा सहारनपुर,
1. एक किलो 600 ग्राम चरस (कीमत करीब ₹ 1 लाख 60 हजार रुपये)
2. नकदी ₹ 3000 के साथ
पुलिस टीम....
--------------
1.नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष सहसपुर
2.उ0नि0 लक्ष्मी जोशी, दीपक कुमार
3.आरक्षी अर्चना डबराल, आस्था, सुधीर, इजलाल, (संदीप कुमार नारकोटिक्स सेल से।)
नोट .....अभियुक्ता को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।।
Post A Comment:
0 comments: