
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के निशाने पर हैं. दरअसल, वॉन ने एक ट्वीट करते हुए क्रिकेटप्रेमियों से इस बारे में राय मांगी थी कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर में किसे टीम में (शॉर्टर फॉर्मेट की टीम) चुना जाए. वॉन ने दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों के मौजूदा फॉर्म के आधार पर इनमें से किसे चुना जाए, इस बारे में सलाह मांगी थी.इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज रहे वॉन ने ट्वीट में लिखा था, 'आपकी राय जानना चाहता हूं. आपको अपनी टीम में इन दोनों में किसी एक को चुनना है...मौजूदा फॉर्म के आधार पर आप किसे चुनने जा रहे हैं! एमएस धोनी या जोस बटलर.'
धोनी के एक धुर प्रशंसक ने लिखा, 'धोनी भगवान हैं. जोस बटलर अच्छे हैं लेकिन वे इंसान ही हैं. धोनी की तरह तेज गति से स्टंपिंग करने और लगभग 50 के औसत से 15 हजार रन बनाने के लिए उन्हें सात और जन्म लेने पड़ेंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर आप बटलर से भी पूछेंगे कि वे अपनी ड्रीम टीम में किसे लेना चाहते हैं तो वे भी एमएस धोनी का नाम लेंगे.' धोनी के एक प्रशंसक ने लिखा-बेशक बटलर अच्छे हैं लेकिन धोनी तो क्रिकेट के दिग्गज हैं. बटलर का बल्ला तेज चल सकता है लेकिन धोनी का दिमाग बहुत तेज चलता है.
Post A Comment:
0 comments: