विष्णु दयाल , ब्यूरो चीफ फरीदाबाद (हरियाणा)
फरीदाबाद 05/05/2018: आज सरदार दीप सिंह जी की याद में आजाद सपोर्ट क्लब के द्वारा करवाया जा रह 4TH फुटबाल लीग चैम्पियनशिप का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से किया गया |
इस चैम्पियनशिप में जिले की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था | इसके अंतर्गत् सभी मैच सप्ताह के हर शनिवार व रविवार को खेले जाते रहें हैं | इस रोमांचक सीरीज में विजेता टीम को चैंपियन ट्राफी के साथ 5100 रु , दुसरे न० की विजेता टीम को ट्राफी के साथ 3100 रु व तीसरे न० के विजेता टीम को ट्राफी के साथ 2100 रु की नगद राशी पुरस्कार के रूप में दी गई |
इस समापन समारोह में शहर की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की | फरीदाबाद की महापौर श्रीमती सुमन बाला जी व श्री ऍम.एल.शर्मा (MD, Micro Engineering corporation) ने खिलाडीयों के बीच पहुँच कर उनका हौसलाअफजाई की |
भड्कल विधानसभा की मौजूदा ऍम.एल.ए. श्रीमती सीमा त्रिखा जी ने इस समापन समारोह में पहुँच कर प्रतयोगिता में हिस्सा ले रहे सभी खिलाडियों को मुबारकबाद दी तथा इस प्रतयोगिता का आयोजन कर रहे आजाद सपोर्ट क्लब के सभी सदस्यों का इस तरह से खेलों को बढावा देने के लिए उनकी सराहना भी की | उन्होंने कहा की आज फरीदाबाद जिले के खिलाडियों ने हर खेल के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है |इस क्षेत्र के युवाओं में गजब की प्रतिभा है और इन्ही प्रतिभाओं को विश्व स्तर पर ले जाने के लिए वो हर संभव प्रयास करती रहेंगी |
आजाद सपोर्ट क्लब के प्रधान सतनाम सिंह मंगल ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया की इस चैंपियनशिप का आयोजन उनका क्लब पिछले कई सालो से करता आया है | वो अपने इस आजाद सपोर्ट क्लब के माध्यम से कई खिलाडियों को फ्री कोचिंग भी उपलब्ध करवाते हैं |
सतनाम सिंह मंगल जी ने बताया की उनकी सपोर्ट क्लब से निकले की खिलाडियों ने नेशनल स्तर पर मैच खेल कर इस फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है |
आदर्श, कलोनी, (आर.डबलू. ऐ.) के प्रधान, जमील खाँन ने बताया की आजाद सपोर्ट क्लब काफी समय से क्षेत्र के अंदर उभरती हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य कर रहा है, जो की काबिलेतारीफ है | आजकल का युवा इस चकाचौंध भरी जिन्दगी में नशे व अन्य बुरी लातो का शिकार बड़ी ही जल्दी हो जाता है | परन्तु अगर क्षेत्र के अंदर इस प्रकार से खेलों को बढावा मिलता रहा तो युवा वर्ग नशे का रास्ता छोड़ खेल की तरफ जरूर आग्र्सर होगा जिसको वह अपना कैरियर बना कर अपना भविष्य सुधार सकता है |
चैंपियन लीग के समापन के इस अवसर पर डी.एन. वोहरा(patron), परमोद लाम्बा जी (joint secretary), सुखवीर सिंह (hony. secretary) व अनिल जैन (hony. secretary)तथा आजाद सपोर्ट क्लब के सभी सदस्य भरी संख्या में मौजूद रहे |
फरीदाबाद 05/05/2018: आज सरदार दीप सिंह जी की याद में आजाद सपोर्ट क्लब के द्वारा करवाया जा रह 4TH फुटबाल लीग चैम्पियनशिप का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से किया गया |
इस चैम्पियनशिप में जिले की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था | इसके अंतर्गत् सभी मैच सप्ताह के हर शनिवार व रविवार को खेले जाते रहें हैं | इस रोमांचक सीरीज में विजेता टीम को चैंपियन ट्राफी के साथ 5100 रु , दुसरे न० की विजेता टीम को ट्राफी के साथ 3100 रु व तीसरे न० के विजेता टीम को ट्राफी के साथ 2100 रु की नगद राशी पुरस्कार के रूप में दी गई |
इस समापन समारोह में शहर की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की | फरीदाबाद की महापौर श्रीमती सुमन बाला जी व श्री ऍम.एल.शर्मा (MD, Micro Engineering corporation) ने खिलाडीयों के बीच पहुँच कर उनका हौसलाअफजाई की |
भड्कल विधानसभा की मौजूदा ऍम.एल.ए. श्रीमती सीमा त्रिखा जी ने इस समापन समारोह में पहुँच कर प्रतयोगिता में हिस्सा ले रहे सभी खिलाडियों को मुबारकबाद दी तथा इस प्रतयोगिता का आयोजन कर रहे आजाद सपोर्ट क्लब के सभी सदस्यों का इस तरह से खेलों को बढावा देने के लिए उनकी सराहना भी की | उन्होंने कहा की आज फरीदाबाद जिले के खिलाडियों ने हर खेल के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है |इस क्षेत्र के युवाओं में गजब की प्रतिभा है और इन्ही प्रतिभाओं को विश्व स्तर पर ले जाने के लिए वो हर संभव प्रयास करती रहेंगी |
आजाद सपोर्ट क्लब के प्रधान सतनाम सिंह मंगल ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया की इस चैंपियनशिप का आयोजन उनका क्लब पिछले कई सालो से करता आया है | वो अपने इस आजाद सपोर्ट क्लब के माध्यम से कई खिलाडियों को फ्री कोचिंग भी उपलब्ध करवाते हैं |
सतनाम सिंह मंगल जी ने बताया की उनकी सपोर्ट क्लब से निकले की खिलाडियों ने नेशनल स्तर पर मैच खेल कर इस फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है |
आदर्श, कलोनी, (आर.डबलू. ऐ.) के प्रधान, जमील खाँन ने बताया की आजाद सपोर्ट क्लब काफी समय से क्षेत्र के अंदर उभरती हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य कर रहा है, जो की काबिलेतारीफ है | आजकल का युवा इस चकाचौंध भरी जिन्दगी में नशे व अन्य बुरी लातो का शिकार बड़ी ही जल्दी हो जाता है | परन्तु अगर क्षेत्र के अंदर इस प्रकार से खेलों को बढावा मिलता रहा तो युवा वर्ग नशे का रास्ता छोड़ खेल की तरफ जरूर आग्र्सर होगा जिसको वह अपना कैरियर बना कर अपना भविष्य सुधार सकता है |
चैंपियन लीग के समापन के इस अवसर पर डी.एन. वोहरा(patron), परमोद लाम्बा जी (joint secretary), सुखवीर सिंह (hony. secretary) व अनिल जैन (hony. secretary)तथा आजाद सपोर्ट क्लब के सभी सदस्य भरी संख्या में मौजूद रहे |
Post A Comment:
0 comments: