विष्णु दयाल , ब्यूरो चीफ फरीदाबाद (हरियाणा)
वार्ड न०-5 में पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं
फरीदाबाद 21/05/2018: फरीदाबाद के वार्ड न० -5 की जनता काफी समय से पीने के पानी की समस्या से बहुत परेशान है |मौसम में तापमान के बढने के साथ दिन- प्रतिदिन यह समस्या और भी जटिल होती जा रही है | वार्ड की जनता का कहना है की पानी रेगुलर नहीं आता है | कभी 3 -4 दिन में एक बार ही पानी आता है , और जो पानी आ भी रहा है वो बहुत ही खारा व बदबूदार है | मीठा पानी तो कई महीनो से नहीं आ रहा है , जो पानी आ रहा ही इस पानी को पीना तो दूर इससे नहाना भी दूभर हो रहा है | लोगों का कहना है की इस मुद्दे को लेकर हमने वार्ड की पार्षद व क्षेत्र के विधायक से भी मिले और इस समस्या से अवगत भी करवाया परन्तु सिर्फ आश्वासन के आलवा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला |
इस समस्या को लेकर रविवार को क्षेत्र की जनता के सब्र का बाँध टूट गया | लोगो ने सैकड़ों की तादात में फरीदाबाद जन कल्याण चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नवीन सैनी की अध्यक्षता में एक विरोध प्रदर्शन किया तथा क्षेत्र के विधायक श्री नागेन्द्र भड़ाना को एक ज्ञापन सौपां |
नवीन सैनी जी ने बताया की हमने विधायक जी को इस पीने के लिए मीठे पानी की समस्या से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने के लिया 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है | अगर इस समस्या का निदान नहीं होता तो अगले रविवार को वो अपनी संस्था के सभी सदस्यों सहित वार्ड की जनता के साथ मिलकर पार्षद व विधायक की खिलाफ धरने पर बैठेंगे |
नवीन सैनी जी ने बताया कि वार्ड के अंदर पानी की समस्या बहुत ही गंभीर है | पीने की लिए तो मीठा पानी तो बिलकुल ही नहीं आता है | लोग मीठा पानी पीने की लिए कालोनी में लगे आरो प्लांट पर निर्भर थे परन्तु नगर निगम ने उन्हें भी सील कर दिया है | जिसका फायदा जल माफिया उठा रहें हैं | समझ में नहीं आता की यह नगरनिगम जनता के हित में काम कर रही है या इन जल माफियाओ को बढ़ावा दे रही है |
इस मौके पर नवीन सैनी जी के साथ दीपशिखा अधिकारी,प्रोमिला, अश्वनी सैनी , कृष्ण कुमार जी , सुनील, विजय थपलियाल , सचिन चौधरी , अनुज , हेमंत शर्मा ,सुरेन्द्र व कालोनी के सैकड़ों लोग मौजूद थे |
वार्ड न०-5 में पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं
फरीदाबाद 21/05/2018: फरीदाबाद के वार्ड न० -5 की जनता काफी समय से पीने के पानी की समस्या से बहुत परेशान है |मौसम में तापमान के बढने के साथ दिन- प्रतिदिन यह समस्या और भी जटिल होती जा रही है | वार्ड की जनता का कहना है की पानी रेगुलर नहीं आता है | कभी 3 -4 दिन में एक बार ही पानी आता है , और जो पानी आ भी रहा है वो बहुत ही खारा व बदबूदार है | मीठा पानी तो कई महीनो से नहीं आ रहा है , जो पानी आ रहा ही इस पानी को पीना तो दूर इससे नहाना भी दूभर हो रहा है | लोगों का कहना है की इस मुद्दे को लेकर हमने वार्ड की पार्षद व क्षेत्र के विधायक से भी मिले और इस समस्या से अवगत भी करवाया परन्तु सिर्फ आश्वासन के आलवा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला |
इस समस्या को लेकर रविवार को क्षेत्र की जनता के सब्र का बाँध टूट गया | लोगो ने सैकड़ों की तादात में फरीदाबाद जन कल्याण चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नवीन सैनी की अध्यक्षता में एक विरोध प्रदर्शन किया तथा क्षेत्र के विधायक श्री नागेन्द्र भड़ाना को एक ज्ञापन सौपां |
नवीन सैनी जी ने बताया की हमने विधायक जी को इस पीने के लिए मीठे पानी की समस्या से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने के लिया 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है | अगर इस समस्या का निदान नहीं होता तो अगले रविवार को वो अपनी संस्था के सभी सदस्यों सहित वार्ड की जनता के साथ मिलकर पार्षद व विधायक की खिलाफ धरने पर बैठेंगे |
नवीन सैनी जी ने बताया कि वार्ड के अंदर पानी की समस्या बहुत ही गंभीर है | पीने की लिए तो मीठा पानी तो बिलकुल ही नहीं आता है | लोग मीठा पानी पीने की लिए कालोनी में लगे आरो प्लांट पर निर्भर थे परन्तु नगर निगम ने उन्हें भी सील कर दिया है | जिसका फायदा जल माफिया उठा रहें हैं | समझ में नहीं आता की यह नगरनिगम जनता के हित में काम कर रही है या इन जल माफियाओ को बढ़ावा दे रही है |
इस मौके पर नवीन सैनी जी के साथ दीपशिखा अधिकारी,प्रोमिला, अश्वनी सैनी , कृष्ण कुमार जी , सुनील, विजय थपलियाल , सचिन चौधरी , अनुज , हेमंत शर्मा ,सुरेन्द्र व कालोनी के सैकड़ों लोग मौजूद थे |
Post A Comment:
0 comments: