ब्यूरो चीफ , फरीदाबाद
फरीदाबाद 14/07/2018 : अपराध शाखा सेक्टर 30 ने एक ऐसे अधेड़ उम्र के बाबा को गिरफ्तार किया है जो साधुपन का ढोंग रचाकर कम पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाता था उनको लालच देता था की तुम्हारे पास जितने पैसे तुम्हारी जेब में है उनको मैं दोगुना कर दूंगा।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि वीटा डेयरी के पास रहने वाले मुन्ना सिंह जो आइसक्रीम कंपनी में काम करता है। इस बाबा ने उसे अपना शिकार बनाया जब मुन्ना सिंह अपने किसी काम से बदरपुर बॉर्डर पर आया हुआ था तो रास्ते में मुन्ना सिंह की मोटरसाइकिल को बाबा ने रुकवा लिया और उसको कहा कि जितने पैसे तेरी जेब में है अपने हाथ में रख ले मैं इनको दोगुना कर दूंगा औऱ बाबा ने मुन्ना को एक नकली गड्डी 2000 के नोट की दिखाई जिसे देखकर मुद्दई मुकदमा हजा मुन्ना सिंह लालच में आ गया और बाबा को पैसे पकड़ा दिए इसके बदले में बाबा ने एक शंख नुमा चीज मुन्ना को दी जिसको छूने मात्र से ही मुन्ना को नशा हो गया और बाबा वहां से पैसे लेकर फरार हो गया।
जिस पर सेक्टर 31 थाना में मुकदमा नंबर 443 दिनांक 13 718 धारा 341 420 406 भारतीय दंड संहिता सेक्टर 31 जिला फरीदाबाद में दर्ज रजिस्टर किया गया।
पुलिस कार्यवाही:- जिसकी कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपी बाबा विक्रम नाथ पुत्र सरदार नाथ जाति सपेरा निवासी आर्य नगर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से लूटे हुए 3400 रूपये और 2000 की नकली गड्डी जिसको दिखाकर वो लोगो को ठगता था
फरीदाबाद 14/07/2018 : अपराध शाखा सेक्टर 30 ने एक ऐसे अधेड़ उम्र के बाबा को गिरफ्तार किया है जो साधुपन का ढोंग रचाकर कम पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाता था उनको लालच देता था की तुम्हारे पास जितने पैसे तुम्हारी जेब में है उनको मैं दोगुना कर दूंगा।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि वीटा डेयरी के पास रहने वाले मुन्ना सिंह जो आइसक्रीम कंपनी में काम करता है। इस बाबा ने उसे अपना शिकार बनाया जब मुन्ना सिंह अपने किसी काम से बदरपुर बॉर्डर पर आया हुआ था तो रास्ते में मुन्ना सिंह की मोटरसाइकिल को बाबा ने रुकवा लिया और उसको कहा कि जितने पैसे तेरी जेब में है अपने हाथ में रख ले मैं इनको दोगुना कर दूंगा औऱ बाबा ने मुन्ना को एक नकली गड्डी 2000 के नोट की दिखाई जिसे देखकर मुद्दई मुकदमा हजा मुन्ना सिंह लालच में आ गया और बाबा को पैसे पकड़ा दिए इसके बदले में बाबा ने एक शंख नुमा चीज मुन्ना को दी जिसको छूने मात्र से ही मुन्ना को नशा हो गया और बाबा वहां से पैसे लेकर फरार हो गया।
जिस पर सेक्टर 31 थाना में मुकदमा नंबर 443 दिनांक 13 718 धारा 341 420 406 भारतीय दंड संहिता सेक्टर 31 जिला फरीदाबाद में दर्ज रजिस्टर किया गया।
पुलिस कार्यवाही:- जिसकी कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपी बाबा विक्रम नाथ पुत्र सरदार नाथ जाति सपेरा निवासी आर्य नगर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से लूटे हुए 3400 रूपये और 2000 की नकली गड्डी जिसको दिखाकर वो लोगो को ठगता था
Post A Comment:
0 comments: