
पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद 7 दिसंबर को आए एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार के सामने सत्ता में बने रहने की चुनौती दिख रही है। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे सबसे बड़े सर्वेयर हैं और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
चुनावी समर खत्म होने के बाद अब सभी को चुनाव नतीजों के लिए 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है। लेकिन 7 दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल ने चुनावी राज्यों में नतीजों का अनुमान लगाया।
मध्यप्रदेश में बीते 28 नवंबर को सभी 230 सीटों पर मतदान हुए थे। भाजपा की पिछले 15 साल से सूबे में सरकार है। शिवराज सिंह ने लगातार चौथी मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरी ताकत लगा दी। चुनावी पंडित इस विधानसभा चुनाव को शिवराज को चुनने या नकारने के बीच चुनाव मान रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: