विष्णु दयाल ब्यूरो चीफ फरीदाबाद
फरीदाबाद 10/01/2019 : हरियाणा "जीदं"विधानसभा के उप चुनाव मे बीजेपी.के उम्मीदवार " कृष्ण कुमार मिड्डा"के नामांकन मे दर्जनो गाडियो मे सवार होकर सैकडो पुर्वांचल के साथियो के साथ रवाना हुए "अंगद चौरसिया" (बीजेपी.प्रदेश संयोजक पुर्वांचल प्रकोष्ट हरि.)
अपने आवासीय कार्यालय से निकलते हुए चौरसिया जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व पूरे प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है । हां पार्टी पूर्वान्चल के लोगों को हितों का विशेष तौर पर ख्याल रखती है ।
उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल वासियो के सहयोग से देश व प्रदेश के अन्दर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुर्ण बहुमत से बनेगी ।
.
फरीदाबाद 10/01/2019 : हरियाणा "जीदं"विधानसभा के उप चुनाव मे बीजेपी.के उम्मीदवार " कृष्ण कुमार मिड्डा"के नामांकन मे दर्जनो गाडियो मे सवार होकर सैकडो पुर्वांचल के साथियो के साथ रवाना हुए "अंगद चौरसिया" (बीजेपी.प्रदेश संयोजक पुर्वांचल प्रकोष्ट हरि.)
अपने आवासीय कार्यालय से निकलते हुए चौरसिया जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व पूरे प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है । हां पार्टी पूर्वान्चल के लोगों को हितों का विशेष तौर पर ख्याल रखती है ।
उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल वासियो के सहयोग से देश व प्रदेश के अन्दर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुर्ण बहुमत से बनेगी ।
.
Post A Comment:
0 comments: