कन्हैया शर्मा
मथुरा विश्व में फैली महामारी कोरोना के कहर से सारा विश्व परेशान हैं भारत में भी यह बीमारी धीरे-धीरे फैलती जा रही है लॉक डाउन के बाद भी इस बीमारी को रोक पाना बड़ा मुश्किल लग रहा है देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोई कोताही न बरती जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है इस महामारी के प्रकोप से लोगों को कैसे बचाया जाए इसके लिए रात दिन एक कर अधिकारीगण लगे हुए हैं पुलिस डॉक्टर मीडिया नामी उद्योगपति इस जंग में मिलकर कार्य कर रहे हैं मथुरा जिले के जी.एल.ए. के कुलाधिपति नारायन दास अग्रवाल के द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष के लिये 21 लाख रूपये देकर अपनी उदारता का परिचय दिया है।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के ट्रेजरार नीरज कुमार अग्रवाल तथा चीफ फाइनेंस आॅफीसर विवेक कुमार अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रूपये दान किये है। जी.एल.ए. की ओर से 21 लाख प्रधानमंत्री कोष तथा 21 लाख रूपये मुख्यमंत्री कोष में कुल 42 लाख रूपये राहत कोष में जमा किये गये है। इसके अतिरिक्त एक लाख रूपये का चैक जिला प्रशासन को आपदा राहत कोष के लिये दिया गया है। उनकी इस उदारता के लिये जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने उन्हें धन्यवाद दिया।
Post A Comment:
0 comments: