इंदौर के उषा नगर क्षेत्र में गोरी केसर अपार्टमेंट्स में पेंटहाउस में रहने वाले लोकेश चोपड़ा राजवाड़े स्थित अपनी दुकान पर गए साथ मे बेटा ओर उनकी पत्नी भी गये थे घर पर बहू 5 वर्ष का पोता वह उसकी नानी और घर की नौकरानी घर में मौजूद थे 4:00 बजे करीब दोहपर डकैत घर में आए 2 लिफ्ट से दो चढ़ाव के मार्ग से दो लोग नीचे निगरानी कर रहे थे बहु बाथरूम में थी 6 डकैत मल्टी में घुसे पर 12 फैमिली की मल्टी में किसी को कानों कान खबर नहीं लगी की मल्टी में डाका पड़ा एक डकैत ने मासूम 5 वर्ष के बच्चे केक कनपटी पर बंदूक रखकर कहां कोई शोर नहीं करेगा चुपचाप अपने गहने और नगदी हमें दो दो नहीं तो बच्चे की जान ले लेंगे बच्चे की मां ने कहा आपको जो चाहिए ले जाओ पर मेरे बच्चे को कोई नुकसान मत पहुंचाना दूसरे डकैत ने नानी और नौकरानी को एक बाथरूम में बंद कर दिया बच्चे और की मां को दूसरे बाथरूम में बंद करके बाहर से चिटकनी लगाकर सारा माल समेटकर चपेट हो गए डकैत के जाने के बाद बहू ने जैसे तैसे बाथरूम की चिटकनी को तोड़ा और अपनी सास को फोन लगाया मम्मी जी घर पर चोरी हो गई सब माल लेकर चले गए आप जल्दी से आ जाओ और पुलिस को कॉल करो मम्मी ने कहा बेटा घबरा मत मैं तेरे पापा और और हम पुलिस को लेकर आ रहे हैं एक तरफ डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा काईम कंट्रोल के लिए मीटिंग कर रहे थे अधिकारियों के संग वहीं दूसरी ओर डकैत ने पुलिस को चुनौती दे डाली मौके पर डीआईजी एसपी महेश चंद जैन 5 टीम बनाकर अलग-अलग जांच के लिए कार्य करने के निर्देश दिए क्राइम वाच का भी सहयोग देकर अन्नपूर्णा थाना प्रभारी के संग पुलिस में चुनौती के रूप में इस केस को लिया है सभी अपने अपने हिसाब से मुजरिम की तलाश में लग गए हैं अभी तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची इंदौर में 1 हफ्ते में 8 हत्या 12 डकैती पुलिस नाकाम चोरों का बोलबाला चोर और हत्यारे पुलिस के लिए चुनौती बने डीआईजी ने सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं अपने अपने क्षेत्र में थाना प्रभारी खुद गश्त करेंगे जवानों के साथ।
संवाददाता-बबलू बंसल
Post A Comment:
0 comments: