आर.डी. शर्मा की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में थाना महराजगंज के अंतर्गत में मिला महिला का शव ग्राम सभा सलामतगढ़ उर्फ जगपुर गांव के किनारे नदी में मिला शव सुत्रो द्वारा पता चला की नदी के किनारे तैरते हुए एक झाड के किनारे रुका हुआ था गाँव वालों ने सुबह 5 बजे टहलने जा रहे थे तबतक देखा कि शव का पैर दिख रहा था
और शव को कपड़े में लपेट कर बोरी में भर कर रस्सी से बांध कर रोहनी नदी में फेंक दिया गया और गाँव वालों ने शोर मचाया तबतक पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले ली और P.M. के लिए भेज दिया गया है
Post A Comment:
0 comments: