*थाना निचलौल पुलिस द्वारा टाप टेन अपराधी संदीप यादव को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 01 अदद नाजायज देशी असलहा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद।*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी निचलौल के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19-08-2020 को उ0नि0 दिलीप सिंह मय हमराह कर्म0गण के साथ दौरान देखभाल में मामुर थे की जरिये मुखबिर खास प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय के *टाप टेन, व चोरी व लूट जैसें कार्यों में संलिप्त अभियुक्त-संदीप यादव पुत्र सीताराम यादव नि0 ग्रा0 बजही थाना निचलौल जनपद महराजगंज को ढेसो पूल के पास से समय करीब 07.50 बजे* पुलिस हिरासत मे लिया गया, तथा जामा तलाशी मे उसके पास से *01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर*, बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 347/20, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कारण गिरफ्तारी बताते हुये विधिक कार्यवाही कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-संदीप यादव पुत्र सीताराम यादव नि0 बजही थाना निचलौल जनपद महराजगंज
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 788/08, धारा- 41/109 CrPC थाना निचलौल जनपद महराजगंज
2. मु0अ0सं0 402/13, धारा- 457,380,411 भा0द0वि0 थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज
3. मु0अ0सं0 1388/14, धारा- 379,411 भादवि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज
4. मु0अ0सं0 781/15, धारा-8/20 NDPS Act थाना निचलौल जनपद महराजगंज
5- मु0अ0सं0 782/15, धारा- 60 आबकारी अधि0 थाना निचलौल जनपद महराजगंज
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1-उ0नि0 दिलीप सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज
2-उ0नि0 मदन मोहन मिश्र थाना निचलौल जनपद महराजगंज
3-उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज
4-का0 जितेंद्र यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज
Post A Comment:
0 comments: