रिपोर्टर मनोज कुमार
०१अगस्त २०२० शनिवार
कोल्हूई सम्बददात
महराजगंज कोल्हूई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोल्हूई लोटन रोड पर चंदनपुर बाईपास के पास एक कार रोड से अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जाकर पेड़ में टकराई कार रूक गई।कार में बैठे हुए लोगो तथा ड्राइवर सहित सभी को बाहर निकाला गया एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया आसपास के लोगो ने कार को बाहर सड़क पर जनता द्वारा निकाला गया।घायल होने की कोई खबर नहीं।
Post A Comment:
0 comments: