पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए कुल-02 अभि0गण *1-* बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र दीपलाल श्रीवास्तव नि0 पीपरा टोला सिकटहिया थाना ठूठीबारी, *2-* पंकज यादव पुत्र ब्रम्हा यादव नि0 कटइया चौक बाजार थाना चौक जनपद महाराजगंज के कब्जे से 120 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0- 118/20, धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत कर चालानी रिपोर्ट मा0 न्या0 प्रेषित किया गया।
Home
उत्तर प्रदेश
ताज़ा ख़बर
*अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध थाना ठुठीबारी द्वारा की गई कार्यवाहीः-*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: