REPORTER - DEEPAK KUMAR SHARMA DELHI
भजनपुरा इलाक़े में कुछ दिनो से सनैचिंग और चोरी की वारदात काफ़ी बढ़ रही थी जिसको संघयान मे लेते हुए उच्च अधिकारियों के आदेश पर भजनपुरा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक शर्मा के नेतृत्व मे टीम पी .एस .आई आशुतोष, एच .सी रामरूप, एच.सी अनिल ने बड़ी कार्यवाही की।
दिल्ली के गंदा नाला ए ब्लॉक भजनपुरा के पास गली नंबर 16 से वीडियो फुटेज के आधार पर पीएस भजनपुरा की क्रैक टीम ने दो एक्टिव स्नैचर और लुटेरा / ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है। *
आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार: -
1. रविकांत ,सी ब्लॉक, गली 16 दिल्ली उम्र19
*(2)अरबाज सी ब्लॉक गली नंबर 24, भजनपुरा दिल्ली। उम्र 19 *
पुलिस द्वारा ज़ब्त वाहनो का विवरण :
1.ड़ी एल 3 एस 0326 स्प्लेंडर ब्लैक कलर2 ड़ी एल 14 एस जी 1338 स्प्लेंडर ब्लैक कलर 3 डी एल 5 एस एएल 6528 काले रंग 4. स्कूटी नं डीएल 5 एस बीई 3638 एक्टिवा ब्लैक कलर 5. स्कूटी नं डीएल 9 एस बीई 9921
एच.सी रामरुप से हुई बातचीत में पता चला कि भजनपुरा थाने के उच्च अधिकारी इंस्पेक्टर अशोक शर्मा के आदेशानुसार स्पेशल टीम ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था जिसमें एक संधिग्ध व्यक्ति स्पलेंडर मोटरसाईकल पर घुम रहा था पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान धर दबोचा और उससे पुछताछ की बाद में उसने अपना गुनाह क़बूल किया।एक और मामला ऐसा ही सामने आया एक स्नैचर ने शास्त्री पार्क क्षेत्र में किसी व्यक्ति का एक मोबाइल फोन छीन लिया था जिसका 401/20 यू / एस 356/379/34 आईपीसी और स्नैचिंग में उपयोग की गई बाइक पर छोड़ दिया जिसका उपयोग केस एफआईआर नं। 489/20 पीएस शास्त्री पार्क में एक ही बाइक जब्त की गई थी।
Post A Comment:
0 comments: