मुकेश पटेल
सलूम्बर - झल्लारा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खोलड़ी में नवनिर्चित सरपंच ने शपथ ग्रहण कर पद भार ग्रहण समारोह पँचायत परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ जीते हुए वार्ड पंच एव सरपंच का ग्रामीण द्वारा माला एव मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया ।
आयोजित समारोह में सरपंच भावना मीणा ने अपनी जीत पर सभी गाववसियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मै जनता की मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करूगा विकास करने में कोई कमी नहीं छोडूंगा, वही उप मेगजी पटेल ने संबोधित करते हुए कहा हर सरकारी योजना हर गरीब परिवार तक पहुंचाई जाएगी , शपथ ग्रहण के दौरान देखा गया सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंच सभी ने अपना मास्क पहने हुए थे पर वही देखा गया। जहा सरकार द्वारा दिया गया नारा नो मास्क नो एंट्री के सरे आम धज्जियां उड़ाते ग्राम सेवक सहित सरकारी कर्मचारी बिना मास्क के नजर आये , जैसे ही मीडिया कर्मी के कैमरे उनके सामने गये तो मास्क ढूंढने कर लगाने की कोशिश की,वहीपंचायत के बाहर कोरोना से लड़नेे का बैनर लगा हुआ है उसे पर साफ साफ लिखा हुआ कि मुँह को मास्क से ढक कर रखे फिर भी अगर सरकारी कर्मचारी ही नियमों का पालन ने कर पाएंगे, तो फिर जनता कैसे नियमों का पालन करेंगी । इस मौके वार्ड पंच मेगजी पटेल कालू जी मेघवाल वीरजी मीणा होमा मीणा केसा मीणा ग्रमीण ग्राम विकाश अधिकारी श्री मती दिव्या जी मीणा और ग्रामीण नारायण लाल पटेल हीरालाल जी मीणा एलडीसी भवरलाल डामोर पंचायत सहायक हिरा लाल प्रवीण जी कंचन शर्मा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments: