महराजगंज कोल्हूई थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को बकरी चराने गई किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है।जानकारी के अनुसार किशोरी गांव से कुछ दूरी पर बकरी चराने गई थी।इसी बीच दो युवक सुनसान जगह पाकर किशोरी जबरन धान के खेत में लेजाकर दुष्कर्म किया वह से किशोरी किसी तरह घर पहुंची और सारी घटना अपनी मां को बताया।सूचना पाकर कोल्हूई पुलिस एसओ रामसहाय चौहान पूरे दलबल के साथ गांव पहुंच गए।और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।लड़की की मां की तहरीर पर राजपुर गांव निवासी युवक अंगद अग्रहरि के खिलाफ धारा 376 ,व सहयोगी अर्जुन के खिलाफ धारा 354 ख व दोनो आरोपियों को पास्को एक्ट के तहत केश दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं।और मामले में एसओ रामसहाय चौहान ने बताया कि घटना में शामिल युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और लड़की को मेडिकल के लिए महराजगंज भेज दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: