District Reporter धीरेन्द्र नाथ शुक्ला की रिपोर्ट:-
कोरोना को लेकर सशस्त्र सीमा बल द्वारा जागरुकता अभियान 22-11-2020 ,11-AM आज हरिवंशपुर बी० ओ० पी० के 66वी वाहिनी के इन्सपेक्टर राजकुमार तथा उनके जवानों ने करमैनी भारत-नेपाल सीमा पर प्रत्येक आने-जाने वाले लोगों को मास्क दिया व जागरूक किया तथा हाथ सेनेटाइज करने का प्रयोग बताया | इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने को कहा ||
Post A Comment:
0 comments: