रिपोर्टर सुहैल अहमद Delhi
प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक सिपाही समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा कधई थाना के पिपरी खालसा गांव के पास हुआ। जहां शादी समारोह से लौट रही तेज़ रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सभी मृतक पट्टी इलाके के कुंदनपुर से शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के नशे में होने की वजह से यह हादसा हुआ। इसमें मृतक सिपाही संदीप यादव की उसी दिन रविवार को दोपहर में ही सगाई हुई थी और रात को दुर्घटना में उसकी मौत |मृतक सिपाही संदीप यादव मऊ जिले के चिरैयाकोट चौकी पर तैनात थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को एक्सीडेंट गाड़ी से बाहर निकाला । एक्सीडेंट इतना भयानक था कि इस हादसे में संदीप ( सिपाही ) अखिलेश, राहुल , पप्पू और संदीप यादव की मौके पर ही मौत हो गई | एएसपी समेत भारी पुलिस बल दुर्घटना स्थल पर तैनात रही। पछले महीने भी प्रतापगढ़ हाईवे पर 19 नवंबर को बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 7 बच्चे शामिल थे जो रात को शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे |
Post A Comment:
0 comments: