दिनांक 04 दिसंबर 2020 को शहीद सेवा दल पानीपत टीम और आल इंडिया एक्स सर्विस मैन वैलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पानीपत
जिले के अमर शहीद सिपाही जागीर सिंह जी का बलिदान दिवस आयोजित किया गया ।
सुबह 09:00 बजे शहीद सेवादल पानीपत टीम और आल इंडिया एक्स सर्विस मैन वैलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीद जागीर सिंह जी के घर पहुंची और श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया ।।
सर्वप्रथम शहीद की वीर वधु द्वारा दीप प्रज्वलित करवा कर श्रद्धांजलि सभा का आगाज किया गया तत्पश्चात अन्य सदस्य तथा ग्रामीणों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।अमर शहीद जागीर सिंह पंजाब रेजिमेंट में कार्यरत थे, और 04 दिसंबर 1971 को भारत और पाक के युद्ध में शहादत को प्राप्त हो गए थे। ईस अवसर पर जिलाध्यक्ष फौजी संदीप बुङशाम ने कहा कि "किया जो वादा खुद से उसको उम्रभर निभाऊंगा,
राष्ट्र के अमर शहीदों का श्रद्धांजलि दिवस सम्मान से करवाऊंगा।।
आल इंडिया एक्स सर्विस मैन वैलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉ॰ सतबीर सिंह सेहरावत ने लोगों से अपील की कि शहीद परिवारों का सम्मान करें ये हमारे रक्षक हमारे पूर्वज है ।।
लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष अनुराधा गर्ग ने प्रशासन से अपील की कि शहीद परिवारों को मिलने वाले सहायता इस परिवार को दी जाये क्योंकि ये परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है।
इस अवसर पर शहीद सेवादल के जिलाध्यक्ष फौजी संदीप बुङशाम वरिष्ठ सलाहकार डॉ सतबीर सिंह सेहरावत, जिलाध्यक्ष फौजी संदीप बुङशाम, प्रदेश अध्यक्ष लीगल सैल अनुराधा गर्ग, रणधीर जागलान जी,कैशियर विशाल राजपुत्, समाजसेवी राहुल बुङशाम, शहीद के पोते अमरीक सिंह, तथा अन्य ग्रामीण व शहीद परिवार के सदस्य शामिल रहे ।।
अमर शहीद को शत शत नमन है।
जय हिंद जय भारत
Post A Comment:
0 comments: