सिद्धार्थ नगर संवाददाता अब्दुर्रहीम खान की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। मिशन शक्ति को लेकर साक्षी कम्प्यूटर एजूकेशन सोसाइटी के द्वारा नव ज्योति सिद्धार्थ इंटरमीडिएट कालेज नंदूपुर बर्डपुर मे छात्राओं को नारी शक्ति मिशन के बारे में जानकारी दिया गया।
मोहाना थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे ने छात्राओं को आत्म निर्भर बनने पर जोर दिया किसी भी समस्या के उत्पन्न होने पर 1090 वूमेन पावर लाइन,181 महिला हेल्प लाइन ,1076 मुख्य मंत्री हेल्प लाइन ,112 पुलिस आपातकालीन ,1098 चाइल्ड लाइन ,181 स्वास्थ सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा की विस्तृत जानकारी दी । वहीं महिला आरक्षी खुशबू सिंह ने छात्राओं को जागरूक करते हुये जानकारी दी कि जब भी आप को कोई परेशान करने की कोशिश करे तो उसी समय तत्काल विरोध करें नहीं तो आप की खामोशी आप के लिये घातक साबित हो सकती हैं कहीं कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर काल करें आप की सारी बातें सेफ रखी जायेंगी महिलायें जागरूक हों क्योंकि महिला शक्ति ही राष्ट्रीय शक्ति है। इस दौरान साक्षी कम्प्यूटर सोसाइटी के निदेशक रोहित कसौधन, कांस्टेबल दिनेश यादव देशदीपक सिंह, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव, अर्जुन, रोहित यादव, रमेश, विपिन, अनुराग यादव, मतिबुल्ला, छात्राएं ज्योति यादव, महिमा कसौधन, प्रियंका, गुड़िया, प्रिया, रागनी, प्रिया भारती, काजल चौधरी, रूपाली कसौधन, पल्लवी कसौधन, सुजीता, रेनू, रेनू वर्मा, प्रीति आदि लोंग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: