सिद्धार्थ नगर संवाददाता अब्दुर्रहीम खान की रिपोर्ट
नेक और पुनीत कार्य की एक और पहल बाल गृह पर केक काटकर अपना जन्म दिन मनाते बिजय आटोमोबाइल से -श्री राहुल जी एवं उनके समस्त सपरिवार
आज दिनांक 09/12/2020 को विजय आटोमोबाइल बढनी बाजार से श्री संजय केडिया एवं श्री राहुल जी अपने पूरे फैमिली के साथ बाल गृह बालक अनाथालय मधुबेनिया सिद्धार्थनगर में पहुँच कर बाल गृह के अनाथ अज्ञात बेसहारा बच्चों के बीच केक काटकर अपना जन्म दिन हर्षोंउल्लास के साथ मनाए एवं बच्चों को जूता,मोजा, टोपी,बिस्कुट, टाफी, चाकलेट, कुरकुरे, चिप्स,आदि वितरित किये जिससे बच्चे काफी खुश हुए एवं आगे भी उन्होंने हर सम्भव मदद की बात कही (COVID- 19) को ध्यान में रखते सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया एवं माक्स सेनीटाईजर का भी प्रयोग किया गया आये हुए अतिथियों का संस्था परिवार के तरह से आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर संस्था प्रबंधक श्री महेश कुमार पासवान, बाल गृह संरक्षक श्री अर्जुन कुमार,राम किशन, लछ्मण कुमार, राम नाथ,जगदीश कुमार, अनीता भारती, शिवशंकर,,आदि लोग उपस्थित रहे
Post A Comment:
0 comments: