District Reporterसिद्धार्थ नगर धीरेन्द्रथ शुक्ला
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश, श्री मायाराम वर्मा, अ.पु. अ. के दिशा निर्देश, श्री प्रदीप कुमार यादव पुलिस उपाधीक्षक, सदर के कुशल पर्यवेक्षण, श्री महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 08.12. 2020 को थाना कपिलवस्तु पुलिस व एसएसबी अलीगढ़वा बीओपी द्वारा संयुक्त बॉर्डर एरिया गस्त के दौरान भारत से नेपाल ले जा रहे 26.90 ग्राम नाजायज़ हेरोइन कीमती करीब 26 लाख के साथ एक तस्कर संदीप कशौधन पुत्र शिवबालक निवासी बर्डपुर बाजार, बर्डपुर नंबर 09 थाना मोहाना सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्त - संदीप कशौधन पुत्र शिवबालक निवासी बर्डपुर बाजार, बर्डपुर नंबर 09 थाना मोहाना सिद्धार्थनगर ।
*1- 26.90 ग्राम हीरोइन नाजायज़ कीमती करीब 26 लाख ।*
*पुलिस टीम का विवरण -*
1- श्री किशोरी लाल चौधरी उपनिरीक्षक थाना कपिलवस्तु
2- का. अखिलेश यादव
3- का. दुर्गेश यादव
4- का. शिवपूजन वर्मा
5- विपीन कुमार सहा. उपनिरीक्षक एसएसबी
6- हे. का. पंकज कुमार
7- का. सुरेंद्र सिह एसएसबी अलीगढ़वा
Post A Comment:
0 comments: