सलीम खान संवादाता की रिपोर्ट:- कामा भरतपुर/राजस्थान
शाह समाज के पार्षद रमजान शाह के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल व उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा व नवनिर्वाचित पार्षद अजीत सिंह जाटव पार्षद तिवारी पार्षद प्रदीप गोयल व पूर्व सरपंच हनीफ गढ अजान का सम्मान किया गया व नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल को चांदी का मुकुट व शोल व माला पार्षद रमजान शाह की पत्नी शबनम बेगम के द्वारा पहनायी गयी व विधायक जाहिदा खान के ससुर पूर्व सरपंच श्री हनीफ गढ़ अजान को फखरुद्दीन के द्वारा चांदी का मुकुट व फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया वहां सभी पार्षदों का स्वागत किया गया
नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने कहा की कामा में सभी पार्षदों के साथ मिलकर विकास कार्य में काम किया जाएगा और विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी
स्वागत समारोह में इदरीश जी मजीद बब्बल सरपंच अंगरावली शेर मोहम्मद शब्बीर मास्टर फखरुद्दीन मंगल महबूब कमरू अली मोहम्मद मुस्ताक शहजाद आजाद मनोहर कोली नंदराम कोली ब सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे
Post A Comment:
0 comments: