*District Reporter धीरेन्द्र नाथ शुक्ला
66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के क्षेत्र अधिकार ग्राम पंचायत हरबंशपुर, में 10 सोलार स्ट्रीट लाइट का वितरण व स्थापित किया गया-
*(1)* हरबंसपुर - 01
*(2)* ठोठरी - 01
*(3)* करमैनी - 01
*(4)* रासियावालखुर्द - 01
*(5)* बभनी - 01
*(6)* मझगंवा -01
*(7)* बूढ़ा - 01
*(8)* खरहरा -01
*(9)* भुजौली -01
*(10)* लोहरौली -01
श्री बरजीत सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट 66वीं वाहिनी एस.एस.बी, के अगुवाई में सोलार स्ट्रीट लाइट का ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किया गया ।
इस सोलार स्ट्रीट लाइट का वितरण करने का उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय नागरिकों अंधेरे से मुक्ति दिलाने तथा उनके दिलों में सुरक्षा की भावनाओं पैदा करना था।
इस कार्यक्रम के द्वारान निरीक्षक राजकुमार, सहायक उप निरीक्षक बृजमोहन, सहायक उप निरीक्षक देवानन्द पात्रा आरोक्षी रोहित कुमार (ग्रामप्रधान), ब्रह्मायादव, रामदास , श्रीमती प्रेमा देवी, श्रीमती चंद्रावती, पुष्पा देवी, सर्पत, श्रीपत के साथ साथ भारी मात्रा में ग्रामीण जनता महजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: