संवाददाता राजकुमार यादव
गौघटिया मैं वर्षों की भांति मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर चलते राहगीरों को खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया यहां पर मेला दिवाली एवं संकीर्तन भजनों का कार्यक्रम रखा जाता है यहां पर दूर-दराज से आए हुए कलाकार अपने सुर मधुर अमृतवाणी से संकीर्तन भजन करते हैं एवं कई जगह से दिवाली के खिलाड़ी भी आते हैं जैसे कि बता दें हमारे बुंदेलखंड परंपरा के अनुसार दीपावली के 1 महीने पहले और दीपावली 6 महीने तक लठमार दिवाली खेली खेली जाती है जैसे मथुरा में लट्ठमार होली खेली जाती है उसी तरह हमारे बुंदेलखंड में भी लट्ठमार दिवाली खेलते हैं श्री मानक देव मंदिर के प्रांगण में सभी कार्यक्रमों का आयोजन रखा जाता है
दयाशंकर पूर्व प्रधान राजा बाबू पुलिस दयाशंकर यादव श्री राकेश यादव एवं रामकुमार यादव इनके द्वारा सभी ग्राम वासियों के सहयोग से कार्य संपन्न कराया जाता है
बाइट : श्री राकेश यादव दयाशंकर पूर्व प्रधान रामकुमार यादव एवं समस्त ग्रामवासी गौघटिया
Post A Comment:
0 comments: