*धीरेन्द्र नाथ शुक्ला*
*District Reporter ( सिद्धार्थ नगर)*
आज दिनांक 22/01/2021 को 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, की सीमा चौकि झिंगटी के प्रभारी को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग सिमल का लकड़ी काट रहे है । सुचना को गंभीरता से लेते हुए उप.नि.सा देवेन्द्र पात्रा के अगुवाई में एक दल का गठन किया गया व वन विभाग, नॉगोर्ड की संयुक्त दल के द्वारा पीलर सं 542/33 के पास देखा गया कि कुछ लोग ट्रक पर सिमल की लकड़ी लाद रहे थे ।नजदीक पुहचने पर पूछताछ किया गया व दस्तावेज़ मांगे तो कोई दस्तावेज़ प्राप्त नहीं हुआ ।
मौके पर 01 ट्रक और 170 लॉग लकड़ी जब्त किया गया।
जिसमे पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम- राजेन्द्र, उम्र-38 वर्ष, पिता- काशी प्रसाद, गांव - वडेपुरवा, जिला - सिद्धार्थनगर है।
पकड़े गए व्यक्ती एव लकड़ी को वन विभाग नौगढ़ को अग्रेसीत कारवाही हेतु सांप दिया गया है। गया है।
Post A Comment:
0 comments: