रिपोर्टर मनोज कुमार
सोमवार 22 फरवरी 2021
महराजगंज कोल्हुई कोल्हुई कस्बे में स्थित एक स्वर्ण बयपारी के दुकान में विगत कुछ दिनों पहले 20 लाख के नगद जवेरात की चोरो हुई थी इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है।उक्त प्रकरण आईजी गोरखपुर राजेश डी मोदक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता एएसपी निवेश कटियार व सीओ फरेन्दा तथा डॉग स्क्वायड के टीम पहुचे थे।और सीघ्र पर्दाफाश करने के लिए निर्देशित दिया था इस प्रकारण में पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता कार्यवाही किया है।बताया जा रहा है कि एसपी ने उस रात ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही गोविंद तिवारी तथा राधेश्याम गौड़ को लाइनहाजिर किया गया है।पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा गया है।ऐसे में चर्चा है कि अभी और लोगो पर कार्यवाही हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: