सलीम खान संवाददाता
कामां में चोरों के हौसले बुलंद कामां में आए दिन चोरी का बढ़ रहा है ग्राफ
राजू अरोड़ा की किराना स्टोर में हुई चोरी
किराना स्टोर के मालिक राजू अरोड़ा ने बताया कि जब है सुबह अपनी दुकान पर आया और उस ने दुकान खोली तो देखा की सारी काउंटर की दराजे खुली पड़ी है और दराज में रखी नगदी ₹10हजार रू व खेरीज गायब है और दुकान का सामान इधर-उधर फैला पड़ा है जब उसने ऊपर जाकर देखा तो ऊपर का गेट का लोक भी टूटा पड़ा है
छत के ऊपर से गेट से ताला तोड़कर आए चोर दुकान में रखे गल्ले में से करीब
₹10हजार रु नगद वह खेरीज को ले गए चोर
कामां में नंद पेट्रोल पंप के सामने का है मामला
Post A Comment:
0 comments: