*#रिपोर्टर संदीप कुमार ककरहवा सिद्धार्थ नगर
आज ककरहवा चौकी व एस एस बी 66वी वाहिनी टीम द्वारा पंचायत चुनाव व होली के दृष्टिकोण से बार्डर पर संयुक्त पेट्रोलिंग पर थे ।पेट्रोलिन्ग के दौरान नेपाल के तरफ से एक तस्कर एक बोरी में 60 सी सी नेपाली शराब लेकर आ रहा था जिसे पुलिस व एस एस बी की टीम को देखकर तस्कर भागने लगा जिसे दौडा कर लीलाडिहवा के पास से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया ।
तस्कर की पहचान संजय कुमार पुत्र घिसियावन प्रसाद ग्राम खखरा टोला केसारी थाना मोहाना जिला सिद्धार्थ नगर । जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मोहाना को सुपुर्द कर दिया गया ।
इस दौरान चौकी प्रभारी शिव नारायण सिंह, हेड कान्सटेबल दिनेश त्रिपाठी, एस एस बी 66वी वाहिनी बटालियन बी कम्पनी के हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन,
कांस्टेबल दुर्गेश यादव, अवधेश कुमार, कुल्दीप सिंह लोग मौजूद रहे ।
Post A Comment:
0 comments: