*सिद्धार्थ नगर /धीरेन्द्र नाथ शुक्ला*
आज सिद्धार्थ नगर के लोटन थाना क्षेत्र के चौकी हरिवंशपुर के चौकी प्रभारी राम अशोक यादव ने ठोठरी चौराहे पर वाहन चेकिंग किया |इसमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चेकिंग किया गया,जिनके पास जरूरी पेपर नहीं मिले उनका चालान भी काटा गया | चौकी प्रभारी ने बताया कि लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए , जिससे दुर्घटना कम होंगी|
इनके साथ हेड कांस्टेबल -राम राज चौहान , हेड कांस्टेबल- सत्य पाल यादव, हेड कांस्टेबल- हरेंद्र शरण शुक्ल , कांस्टेबल- रविन्द्र यादव मौजूद रहे |
Post A Comment:
0 comments: