संवाददाता- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला (सिद्धार्थ नगर)
आज सिद्धार्थ नगर के लोटन कोतवाली क्षेत्र के चौकी हरिवंशपुर के चौकी इंचार्ज राम अशोक यादव की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च किया गया और ठोठरी बार्डर व करमैनी बार्डर का मुआयना किया| चौकी प्रभारी राम अशोक यादव जी ने बताया कि यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से किया जा रहा है जिससे चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा न उत्पन्न हो| इस कार्य में का० संजीव कुमार, का० अनिल यादव, हेड का० सत्य पाल यादव, हेड का० सुनील नायक, व सशस्त्र सीमा बल के जवान मौजूद रहे |
Post A Comment:
0 comments: