ब्यूरो चीफ सुहैल अहमद दिल्ली
निगमपार्षद श्रीमती अमरलता सांगवान वा कप्तान सांगवान ने दिनाँक-2 अप्रैल 2021(शुक्रवार) शाम-4•00 बजे संजय बस्ती नजदीक बालक राम बस स्टैंड तिमारपुर वार्ड नंबर 12 से नशाखोरी के खिलाफ जन-जागरण अभियान का आगाज किया जिसमें थाना तिमारपुर के थानाअध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी वा वरिष्ठ पत्रकार बंधु तथा सामाजिक संस्थाओं से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे इस कार्यक्रम में अमर लता सांगवान तिमारपुर निगम पार्षद ने 2 सप्ताह तक नशाखोरी , अवैध शराब, सट्टा विरोधी जन जागरण एवं शराब माफिया व तस्करी के सौदागरों का पोल खोल अभियान चालू किया है जनाधार रक्षक सेवा संघ एनजीओ के साथ मिलकर इन सब कार्यक्रम के माध्यम से वह इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ आवाज़ को प्रबल तरीके से बुलन्द करेंगे। अमर लता सांगवान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हालत ही में लागू आबकारी नीति के सख्त खिलाफ हैं जिसमें उन्होंने युवा वर्ग की आयु 25 से घटाकर 21 कर दी है और हर वार्ड में 3 शराब के ठेके खोलने का
Post A Comment:
0 comments: