उत्तराखंडतेज खबरें

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा साहिया एसएमआर जनजातीय डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से कराया अवगत

देवभूमि उत्तराखंड के युवा बड़ी तेजी से ड्रग्स की गिरफ्त में आते जा रहे हैं जिससे युवा वर्ग के कदम नशे की लत पूरा करने के लिए अपराधों की तरफ बढ़ रहे हैं।

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौह

देवभूमि उत्तराखंड के युवा बड़ी तेजी से ड्रग्स की गिरफ्त में आते जा रहे हैं जिससे युवा वर्ग के कदम नशे की लत पूरा करने के लिए अपराधों की तरफ बढ़ रहे हैं। युवा ही नहीं युवतियां भी तेजी से नशे की आदी हो रही है। राज्य नशे का एक बड़ा केंद्र बनने की ओर अग्रसर है जो चिंताजनक है। जिसको लेकर प्रदेश में संकल्प के साथ व्यापक स्तर पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है जिसमें पुलिस विभाग के उच्च अधिकारीगण व कर्मचारीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्कूल/ कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करा रहे हैं। इसी को लेकर आज 28 दिसंबर 2022 को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन द्वारा कालसी क्षेत्र के साहिया स्थित एसएमआर जनजातीय डिग्री कॉलेज सभागार में छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से विस्तार से अवगत कराकर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिखाकर ड्रग्स से होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक तथा सामाजिक हानियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया साथ ही उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापक गणों एवं विकासनगर सर्किल के पुलिस अधिकारीगणों/ कर्मचारी गणों को नशे के विरुद्ध संकल्प के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य रेनू गुप्ता द्वारा शपथ अंगीकृत करवाई गई। वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा विकास नगर सर्किल के अधिकारी कर्मचारी गणों को नशे के विरुद्ध उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य रेनू गुप्ता को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय द्वारा नशे के विरुद्ध महाअभियान में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल तोमर द्वारा जौनसार बावर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे महा अभियान को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का आभार जताया। कार्यक्रम संयोजक दीपक बहुगुणा सहायक प्राध्यापक इतिहास ने बताया कि इस प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम संगोष्ठी के माध्यम से स्कूलों और कालेजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नशे के दुष्प्रभाव के बारे में नागरिकों को विशेषकर युवाओं को ड्रग्स के खतरे से बचाने के लिए इसी प्रकार के अभियान कारगर सिद्ध हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास नगर संदीप नेगी, प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष कालसी, चकराता, सहसपुर, त्यूणी आदि शामिल रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close