उत्तरप्रदेशतेज खबरें

हर घर झण्डा लगाए जाने को लेकर एसएसबी ने निकाली जागरूकता रैली

संवाददाता- संदीप कुमार ककरहवा सिद्धार्थ नगर 

 

👍सभी से अपने घरों पर तिरंगा झण्डा लगाए जाने को लेकर किया गया अपील

सिद्धार्थनगर। एसएसबी द्वारा मनाई जा रही आजादी का अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर हर घर पर तिरंगा झण्डा लगाए जाने हेतु मंगलवार को एसएसबी 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा के तत्वाधान में जागरूकता रैली निकाल कर अलीगढ़वा एव आस पास के ग्रामीणों से अपने-अपने घर तिरंगा झण्डा लगाने के लिये अपील किया गया। असिस्टेंट कमाण्डेन्ट विशाल कुमार ने कहा कि हम सब भारतीयों को अपने देश के राष्ट्रीय पर्व को भव्य रूप से मनाये जाने के लिये सभी को अपने-अपने प्रतिष्ठानों, घरों एव कार्यालयों पर तिरंगा झण्डा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाना चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही ग्रामीणों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा झण्डा जरूर लगाएं, जिससे देश के अमर सपूतों के बारे में जानकारी मिल सके, और उन्हें याद किया जाय। जागरूकता रैली के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्तराम चौधरी ने भी सभी से अपने-अपने घरों पर झण्डा लगाने के लिये अपील किया। मानव सेवा संस्थान के केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने भी लोगो से अपील करते हुए कहा कि तिरंगा झण्डा हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज है, और देश मे आजादी का 75वा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, ऐसे में इस महोत्सव को भव्य बनाने के लिये सभी को अपने अपने घरों, कार्यालयों एव प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय तिरँगा झण्डा जरूर लगाना चाहिए। इस अवसर पर एसएसबी निरीक्षक गिरधारी लाल, उप निरीक्षक मनोज कुमार, अभिषेक सिंह, कृष्ण कांत शर्मा, मानव सेवा संस्थान के बृज लाल यादव, नीलू मोदनवाल, एव कपिलवस्तु थाना की पुलिस, स्कूल के बच्चे, ग्रामीण तथा भारी संख्या में एसएसबी के जवान रैली में शामिल रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close