उत्तरप्रदेशतेज खबरें

थाना त्रिलोकपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीनों अभियुक्त नकबजनी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे 

नकबजन के कब्जे से चोरी गये आभूषण, नकदी, मोटरसाइकिल आदि (कीमती करीब 10 लाख) बरामद ।

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.08.2023 को थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 115/2023, 133/2023, 135/2023 धारा 457/380 आईपीसी व थाना भवानीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2023 धारा 457/380 भा.द.वि. व थाना डुमरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 184/2023 धारा 457/380 भा.द.वि. से संबंधित वांछित/प्रकाश में आये 03 नफर चोर(अभियुक्तगण) को बहद ग्राम धनोहरी थाना डुमरियागंज से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से उपरोक्त मुकदमों से संबंधित चोरी गये माल को बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

अभियुक्तगण से कड़ाई से पुछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग दिनांक 14/15.06.2023 को ग्राम बबुरहा से, दिनांक 24/25.06.2023 को ग्राम पोखरभिटवा से तथा दिनांक 25/26.06.2023 को ग्राम हरिबन्धनपुर में तथा माह जुलाई में ग्राम जबजौवा थाना डुमरियागंज से व दिनांक 15/16.07.2023 को ग्राम सिरसिया टोला बरगदही थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर में रात्रि में मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर नगद रुपया, सोने चांदी का जेवरात चोरी कर आपस में मिलकर बराबर-बराबर हम तीनों ने बांट लिए थे तथा नेपाल राष्ट्र में जाकर खाने पीने आदि में कुछ रूपये खर्च किये है । चोरी किये गये सामान को बेचकर हम लोग धन अर्जित कर लेते है और प्राप्त चोरी की धनराशि से अपना व अपने परिवार का खर्च चलाकर जीवन यापन करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण

01. मोहम्मद नसीम उर्फ चिनकू पुत्र स्व0 मोहम्मद उमर निवासी कुसहटा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

02. निजामुद्दीन उर्फ पिल्लू पुत्र स्व0 शकूर निवासी जाबजौवा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

03. कमलेश उर्फ बेटौवा पुत्र स्व0 रामलखन निवासी सोहना थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

1. हार तीन अदद पीली धातु,

2. लाकेट पांच अदद पीली धातु

3. अंगुठी छः अदद पीली धातु

4. झूमका सात जोड़ी पीली धातु

5. नथुनी पांच अदद पीली धातु

6. मांगटीका एक अदद पीली धातु

7. नाक का कील दस अदद पीली धातु

8. पायल सत्ताइस जोड़ी सफेद धातु

9. कटोरी दो अदद सफेद धातु

10. अगुंठी एक अदद सफेद धातु

11. 36000/- रुपये नगद

12. एक अदद मोबाइल ITEL

13. एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेन्डर प्लस वाहन संख्या UP 55 V 0852

*अभियुक्त मोहम्मद नसीम उर्फ चिनकू का अपराधिक इतिहास*

1.मु0अ0सं0 92/18 धारा 457/380/427 भा.द.वि. थाना डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।

2.मु0अ0सं0 114/18 धारा 380/411 भा.द.वि. थाना डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।

3.मु0अ0सं0 145/18 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।

4.मु0अ0सं0 63/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

5.मु0अ0सं0 184/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर

6.मु0अ0सं0 115/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

7.मु0अ0सं0 133/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

8. मु0अ0सं0 135/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

*निजामुद्दीन उर्फ पिल्लू का अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं

1.मु0अ0सं0 919/14 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना डुमरियागंज ।

2.मु0अ0सं0 1206/17 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना इटवा ।

3.मु0अ0सं0 145/18 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना इटवा ।

4.मु0अ0सं0 193/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

5.मु0अ0सं0 63/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

6.मु0अ0सं0 184/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

7.मु0अ0सं0 115/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

8.मु0अ0सं0 133/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

9. मु0अ0सं0 135/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

1.मु0अ0सं0 63/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

2.मु0अ0सं0 184/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

3.मु0अ0सं0 115/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

4.मु0अ0सं0 133/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

5. मु0अ0सं0 135/2023 धारा 457/380/411 भा.द.वि. थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

01. सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

02. उ0नि0 अजय सिंह, भीम सिंह, राकेश त्रिपाठी, पप्पू कुमार गुप्ता, विजय कुमार यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

03. उ0नि0 रणन्जय सिंह थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

04. मु0 आ0 कुंज बिहारी तिवारी, सज्जाद अंसारी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

05. मु0 आ0 विकास सिंह थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

05. आ0 अरविन्द कुमार, जयहिन्द राजभर, कुनाल सिंह, बालेश्वर निषाद, अनुराग तिवारी, चन्द्रेश कुमार, अर्जुन यादव, अभिषेक सिंह, सतीश चन्द्र चौहान थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close