उत्तराखंडतेज खबरें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल के दिशा निर्देशन में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा जनपद देहरादून

अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध दिवस 26 जून के अन्तर्गत 12 से 26 जून तक ‘‘नशे से आजादी‘‘ पखवाडा के अन्तर्गत एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स,स्पेशल टास्क फोर्स,

PKD NEWS CHANNEL Surendra Datt Joshi 

अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध दिवस 26 जून के अन्तर्गत 12 से 26 जून तक ‘‘नशे से आजादी‘‘ पखवाडा के अन्तर्गत एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स,स्पेशल टास्क फोर्स,(उत्तराखण्ड पुलिस) व जनपद देहरादून एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से पेसिफिक मॉल में नशे के विरूद्ध चलाया गया जन जागरूकता अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल के दिशा निर्देशन में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा जनपद देहरादून एएनटीएफ टीम एवं सीविल डिफ़ेन्स के साथ संयुक्त रूप से पसिफ़िक मॉल देहरादून में नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया गया , *जिसमे डी०डी० कॉलेज की छात्राओं ने नुकड नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव एवं समाज में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से आम जनमानस को जागरूक करते हुए युवावर्ग को जीवन बचाने व ड्रग्स के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने की अपील की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ* श्री आयुष अग्रवाल द्वारा *जनता से अपील की गयी* है कि वे नशे से दूर रहें । *किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशे की तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है, जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें ।* नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close