उत्तरप्रदेशतेज खबरें

50,000/-का ईनामिया शातिर बदमाश गौतस्कर सलीम हैदर सैय्यद गिरफ्तार किया गया

थाना डुमरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 175/22 धारा 429 भा0द0वि0 व धारा 3/5/8 गोवध

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

थाना डुमरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 175/22 धारा 429 भा0द0वि0 व धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व थाना इटवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 132/22 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम में 50,000/-के ईनामिया बदमाश की गिरफ्तारी हेतु अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा गौवंस का वध व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में संजय कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम दिनांक 09-11-2022 को खैर टेक्निकल कालेज डुमरियागंज से समय रात्रि 11.30 बजे से पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । पुर्व में मुकदमा उपरोक्त में पांच अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई थी शेष दो अभियुक्त पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र -बस्ती द्वारा प्रत्येक पर 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसमे अभियुक्त संजु अहमद फारुकी उर्फ रौआब अली पुत्र मोहम्मद शरीफ फारुकी निवासी बसडिलिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर कि गिरफ्तारी पूर्व में की गयी थी । एक इनामिया अभियुक्त सलीम हैदर सैय्यद पुत्र अजीम हैदर की गिरफ्तारी पुलिस टीम द्वारा की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-

01- सलीम हैदर सैय्यद उर्फ फरमान उर्फ फरहान उर्फ फर्रु पुत्र अजीम हैदर उर्फ मुरार निवासी हल्लौर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

*अभियुक्त सलीम हैदर सैय्यद उर्फ फरमान उर्फ फरहान उर्फ फर्रु पुत्र अजीम हैदर उर्फ मुरार का आपराधिक इतिहास*-

01- मु0अ0सं0 175/2002 धारा 429/3/5/8 गोवध अधि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

02- मु0अ0सं0 132/2022 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

03- मु0अ0सं0 239/2022 धारा 3/5(ए)/8 गोवध अधि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* :-

01- संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।

02- बिन्द्धेश्वरी मणि त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक इटवा जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।

03- उप-निरीक्षक जीवन त्रिपाठी प्रभारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

04- उप-निरीक्षक शेषनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

05- उप-निरीक्षक राजेश पाण्डेय थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

06- मुख्य आरक्षी रमेश यादव, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

07- राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

08- आरक्षी पवन तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

09- आरक्षी अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

10- आरक्षी विरेन्द्र तिवारी, मृत्युंजय कुशवाहा एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

11- आरक्षी देवेश, विवेक मिश्र, अभिन्न्दन सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

12- आरक्षी तेजबहादुर यादव, अमन प्रतीक दूबे, संजीत पाण्डेय थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

13- आरक्षी अनूप यादव, आशुतोष दूबे, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर

Related Articles

error: Content is protected !!
Close