तेज खबरेंमध्यप्रदेश

पाइप की कमी से कई पंचायतों के हैंडपंप हुए बंद

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बावजूद भी नहीं किया जा रहा निराकरण

PKD NEWS CHANNEL:-  प्रमोद कुमार जायसवाल/ मध्य प्रदेश/रीवा

दुआरी (इटार जिले के गुढ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बेला ,दानी, बेनीपुरबा, जल्दर, उमरिहा, इटार,अमबा के आसपास के दर्जनों भर पंचायतों के हैंडपंप पाइप की कमी से वा, जल स्तर नीचे चले जाने से हैंडपंप बंद पड़ गए हैं तो कुछ हैंडपंप बंद होने की कगार पर है वही बेला, दानी, के ग्रामीणों ने बताया है कि सीएम हेल्पलाइन में एक नहीं सैकड़ों शिकायत करने के बावजूद भी अधिक तो पंचायतों के सरपंचों को पाइप नही दी जा रही है और ना ही पीएचई विभाग द्वारा पाइप, डलवाई जा रही है जिसको लेकर क्षेत्र में भीषण जल संकट की स्थिति बनती जा रही है वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द सभी हैंडपंपों में पाइप डलवाई जाए ताकि स्थानीय लोगों को मीठा पानी मिल सके

Related Articles

error: Content is protected !!
Close