उत्तरप्रदेशतेज खबरें

पलिया कोतवाली सभागार में SDM की अध्यक्षता में धर्मगुरुवों व क्षेत्रवासियों के साथ त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी बैठक का हुआ आयोजन

संवादाता जाबिर अंसारी

लखीमपुर खीरी जिले में आगामी पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशन में जिले के सभी कोतवाली व थाना क्षेत्रों में धर्म गुरुओं व क्षेत्रवासियों के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर बैठक का आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर जिले के पलिया कोतवाली सभागार में गुरूवार को आगामी त्यौहारों बकरीद, सावन व कावड़ यात्रा को लेकर उपजिलाधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य की अध्यक्षता में व क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र प्रसाद

की मौजूदगी में धर्मगुरुवों व क्षेत्रवासियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उप जिलाधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य व एवं क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने पीस कमेटी की बैठक के दौरान शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि संभ्रांत लोगों की ओर से साफ-सफाई, बिजली, पानी, सड़क आदि के संबंध में जो महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं। उसका समय से निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा, पीस कमेटी की बैठक का उद्देश्य यही है कि संभ्रान्त जनों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किया जाए और उसका समय से निराकरण कराया जाए। बैठक के माध्यम से एसडीएम ने अपील की पौध रोपण अभियान में भाग लेकर अधिक से अधिक पौध रोपित करें। इस दौरान नगर पालिका ईओ महेन्द्र कुमार चौधरी, कोतवाल, सैय्यद मोहम्मद अब्बास, एसआई हनुमंत तिवारी सहित गण्मान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close