उत्तराखंडतेज खबरें

थाना कालसी पर निष्प्रयोज्य एमवी एक्ट /माल मुकदमाती ११ वाहनों की नीलामी

कालसी २२ जून २०२३ को थाना कालसी पर पुराने / निष्प्रयोज्य एमवी एक्ट व माल मुकदमाती वाहनों की नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न की गयी,

PKD NEWS CHANNEL:- सुरेंद्र दत्त जोशी

कालसी २२ जून २०२३ को थाना कालसी पर पुराने / निष्प्रयोज्य एमवी एक्ट व माल मुकदमाती वाहनों की नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न की गयी, नीलामी में कुल ११ वाहन नीलाम किये गये। जिससे कुल ५२ हजार २ सौ ७४ रुपए के राजस्व की हुई प्राप्ति।

पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को काफी समय से पुराने लावारिस/ मुकदमाती/ एमवीएक्ट से संबधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।

उप जिलाधिकारी कालसी युक्ता मिश्रा की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी विकासनगर, सहायक अभियोजन अधिकारी विकासनगर, थानाध्यक्ष कालसी की उपस्थिति में थाना हाजा पर पर एमवी एक्ट/माल मुकदमाती वाहन निष्प्रयोज्य हालत मे खडे कुल ११ वाहनों की नीलामी की गयी।

उक्त वाहनों के नीलामी हेतु थानाध्यक्ष कालसी देहरादून को व्यापक प्रचार/प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। तदनुसार आज कुल ५४ बोलीदाता थाना कालसी में एकत्र हुये जिनके द्वारा सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मूल्यांकन से अधिक मूल्य पर ११ वाहनों की नीलामी बोली गई तथा ११ वाहनों की नीलामी थाना कालसी में पूर्ण हो सकी। नीलामी से प्राप्त धनराशि ४४ हजार ३ सौ रुपएर एवं १८% जीएसटी से प्राप्त ७ हजार ९ सौ ७४ रु0 कुल ५२ हजार २ सौ ७४ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close