उत्तरप्रदेश

आम आदमी पार्टी ने की कोरोना वायरस और चिकित्सीय उपकरणों की खरीद की सीबीआई जांच कराने की मांग

गाजियाबाद संवाददाता

आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। आप की उप्र इकाई की उपाध्यक्ष डॉ. छवि यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र होकर सुबह करीब 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यूपी में कोरोना वायरस की जांच और चिकित्सा उपकरण की खरीदारी में कथित तौर पर घोटाला हो रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आप के प्रवक्ता शरदेंदु शर्मा ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच न होने पर सरकार द्वारा गठित एसआईटी हाईकोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में जांच करे। कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा सत्ता में आई थी, मगर आज खुद बीजेपी विधायक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। यह शर्मनाक है। इस मौके पर विभा सिंह, गुलरेज खान, रणवीर यादव, पीके जैन, सुरेंद्र जैन, अजीत शर्मा, मुकेश यादव व डॉ. ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close