टेक्नोलोजीतेज खबरेंप्रशासनलेटेस्ट खबरेंहरियाणा

प्रदेश चुनाव आयुक्त की सिफारिशों पर एमसीएफ की मतदाता सूची में करें नए मतदाताओं को शामिल: जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव

संबाददाता कमलेश्वर कुमार चड्ढा

फरीदाबाद, 07 जुलाई। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार एमसीएफ चुनाव के लिए मतदाता सूची में नए मतदाताओं को शामिल करें।डीसी जितेन्द्र यादव ने यह जानकारी वीरवार को प्रातः 11:00 बजे लघु सचिवालय मे एमसीएफ की मतदाता सूची के एसिस्टेंट कमीशनर और अतिरिक्त एसिस्टेंट कमीशनर को सम्बोधित करते हुए दी।आपकों बता दें 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर कर प्रदेश चुनाव आयुक्त के दिशा-निर्देश पर विगत 11 मई को एमसीएफ की इलेक्ट्रोल का फाइनल प्रकाशन कर दिया गया था। दावे और आपत्ति के निपटारे के लिए 26 मई तक पूरा कर लिया गया था। इस कार्य के लिए विगत माह से वार्ड बंदी का कार्य शुरू हो था। अधिकारियो ने बूथ बनाने और दावे तथा आपत्तियो के कार्य को धरातल पर जाकर पूरा करना सुनिश्चित किया गया था। एमसीएफ के 45 वार्डों के लिए अलग- अलग एचसीएस रैंक के अधिकारियों को पुनरीक्षण के तौर पर नियुक्त किया गया था।एमसीएफ के चुनाव के लिए वार्ड बंदी में मतदाताओं के वोटों के बूथों की वोटर लिस्ट तैयार की गई थी। फरीदाबाद में एमसीएफ चुनाव के लिए 45 वार्ड बनाए गए हैं। इन 45 वार्डों के लिए 15-16 अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। जिसके जिम्मेदारी प्रत्येक अधिकारी को 3 वार्डो की जिम्मेदारी दी गई थी।अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमजान रजा, सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बङखल पंकज सेतिया, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, नगर निगम के ज्वाइंट कमीशनर डाक्टर नरेश कुमार, ज्वाइंट सीईओ फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, ज्वाइंट सीईओ जिला परिषद अंकिता सहित।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close