उत्तरप्रदेशतेज खबरें

आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “हर घर झंडा” कार्यक्रम पर 66वीं वाहिनी, स.सी.बल, द्वारा आयोजित जागरूकता रैली के संदर्भ में l

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर यूपी

 

आज दिनांक 26/07/2022 को 66वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, कैम्पियरगंज के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री तरणीश कुमार हंस, उप -कमान्डेंट की अगवाई में वाहिनी मुख्यालय दोमुहनाघाट के प्रांगण के कार्यक्षेत्र के नौतनवा इंटर कॉलेज के के छात्रों के साथ *हर घर झंडा* कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली आयोजन किया गया ।

साइकिल रैली कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जंग बहादुर यादव, सहायक कमान्डेंट, द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहिनी मुख्यालय से ठूठरीबारी चौराहा नौतनवा तक किया गया । रैली के दौरान नौतनवा इंटर कॉलेज के विद्यार्थी व सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों ने Cycle Rally के माध्यम से नौतनवा मार्केट क्षेत्र में हर घर झंडा का संदेश आम जनता तक पोहोंचाया।

 

इस क्रम में 66वीं वाहिनी, स.सी.बल, द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में दिनांक:23/07/22 से 15/08/22 तक वाहिनी के कायक्षेत्र कि सभी समवायों में हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे जनता को रैली, साइकिल रैली, बैठक, प्रतियोगिता जेसे कार्यक्रम आयोजित करके ज्यादा से ज्यादा हर घर झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित तथा झंडा कोड के बारे में जागरूक किया गया ।

 

कार्यक्रम के दौरान श्री जंग बहादुर यादव, सहायक कमान्डेंट, प्रवीण कुमार नाथ नि.(सा) मिलिंद बहुगुणा उप नि.(सा) मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार, राहुल जैन, आरक्षी अविनाश शर्मा, उमेश कुमार, राहुल कुमार, कपिल कुमार तथा भारी मात्रा में छात्र उपस्थित रहे।*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close