उत्तरप्रदेशतेज खबरें

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हरघर झंडा लगाने के लिए योजना बनाई गई

संवाददाता धीरेंद्र नाथ शुक्ला सिद्धार्थनगर चीफ

अवगत कराना है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्षय मे ‘ई‘ समवाय जोगियाबारी, 66वी वाहिनी के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र मे हर घर झण्डा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसका विवरण निम्नलिखित है :-

1. *स्थान* – जोगिया बारी

2. *दिनांक* – 29.07.2022

3. *कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वालों कि संख्या* – 500

4.*मुख्य अतिथि* – 1) ग्राम प्रधान जमाल अहमद खान

2) इक्षार्व चौकी इंचार्ज दुर्गेश वैश्य

3. स्कूल प्रिंसिपल मनोज कुमार भार्गव

5. *कार्यक्रम का नाम* – हर घर झण्डा जागरूकता भाषण व ग्राम जोगिया बारी में रैली एवम वृक्षारोपण का आयोजन।

उक्त कार्यक्रम के दौरान सीमा चौकी बेरिया बाज़ार में श्री सुबीर घोष, सहायक कमांडेंट द्वारा ग्राम जोगिया बारी, ग्राम जोगिया बारी प्रधान जमाल अहमद, जोगियाबरी वी. के. पब्लिक स्कूल विद्यालय प्रिंसिपल मनोज कुमार भार्गव, विद्यालय के अध्यापक गण तथा विद्यार्थी, क्षेत्र के समाज सेवक तथा गैर सरकारी संस्था के कार्मिकों को सीमा चौकी में सम्मानित किया गया। तथा उपस्थित सभी अतिथि गण द्वारा प्रण लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा व हर घर में झण्डा लहराया जाएगा।श्री सुबीर घोष, सहायक कमांडेंट द्वारा ‘हर घर झण्डा‘ जागरूकता भाषण दिया गया। कार्यक्रम समापन के बाद, सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों के साथ उपस्थिति अतिथि गण ने रैली के माध्यम से बेरिया बाज़ार ग्राम में हर घर झंडा का संदेश आम जनता तक पोहोंचाया।

कार्यक्रम का चलचित्र एवं कुछ छायाचित्र संलग्न हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close