तेज खबरेंप्रशासनराष्ट्रीयसाहित्यहरियाणा

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित कराई कार्यशाला में लिया महिला व पुरुष किसानों ने भाग – लोगों को दी गई विभागों की विस्तृत जानकारी

REPORTER VISHNU DAYAL

फरीदाबाद, 05 अगस्त। उपायुक्त जितेंद्र यादव के के कुशल मार्गदर्शन में आजादी की अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला व पुरुष किसानों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता एमएसएमई के संयुक्त निदेशक दिग्विजय सिंह ने की। कार्यशाला में किसानों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभाग बार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना, पीएम एफएमआई, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, जिला बागवानी, पशुपालन एवं डेयरी व्यवसाय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने कार्यशाला में किसानों की आय को दोगुना करने और सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अधिकारियों ने पौधारोपण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। तत्पश्चात संयुक्त निदेशक दिग्विजय सिंह ने एमएसएमई योजना के तहत लघु और सीमांत उद्योग लगाने के लिए अनुदान राशि तथा बैंकिंग व्यवस्था की विधि बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार आप खाद्य संस्करण प्रोसीडिंग प्रक्रिया मे अलग-अलग सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाइयां लगाकर अपनी आय में गुणात्मक वृद्धि कर सकते हैं।रूपेश कुमार पांडे ने बैंकिंग व्यवस्था बारे जानकारी देते हुए बताया कि बीआरसी के माध्यम से लघु एवं सीमांत इकाइयों की बैंकिंग व्यवस्था की क्रिया प्रणाली और कार्यप्रणाली तथा आधुनिक तकनीक बारे विस्तार पूर्वक बताया।पशुपालन एवं डेयरी विभाग के वेटरनरी सर्जन डॉक्टर सचिन धनकड़ ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की डेयरी फार्मिंग, गाय फार्मिंग की स्कीमों और उस पर सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सब्सिडी बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एलडीएम सुधीर कुमार ने सरकारी स्कीमों के जरिए बैंकिंग प्रणाली बारे विस्तार पूर्वक बताया किस प्रकार बैंक के माध्यम से सब्सिडी प्रदान की जाती है और कैसे संबंधित विभाग से बैंक को सब्सिडी दिलाई जाती है। इस बारे विस्तार पूर्वक बताया।जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने उद्यान विभाग की बागवानी, सब्जी की फसलों सहित अन्य विभिन्न स्कीमों और उस पर सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सब्सिडी बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर शिवम तिवारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।चेतन कुमार ने लघु एवं सीमांत उद्योगों के आधुनिक तकनीक तथा समय अनुसार मशीनरी परिवर्तन बारे विस्तार पूर्वक बताया।सूचना जनसंपर्क विभाग के अधिकारी संजय कुमार ने लोगों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने की जानकारी दी। वहीं  सरकार की आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरकार की अन्य विभागों की विभिन्न  जनकल्याणकारी योजनाओं बारे अवगत कराया।कार्यशाला में दयालपुर के प्रगतिशील महिला और पुरुष किसान और कई गणमान्य नागरिकों सहित  दिग्विजय सिंह, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई, रमेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, सुधीर कुमार, एलडीएम फरीदाबाद, संजय कुमार एआईपीआरओ फरीदाबाद, शिवम तिवारी एनयूएलएम, सुश्री निकिता शुक्ला शाखा प्रबंधक एसबीआई, डॉ सचिन धनखड़, पशु चिकित्सालय दयालपुर उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close