उत्तराखंडतेज खबरें

मुहर्रम: अंबाडी में हजरत इमाम हुसैन के शहादत दिवस पर मातमी जुलूस व रक्तदान शिविर आयोजित

देहरादून जनपद के डाकपत्थर क्षेत्र के अंबाडी में मुहर्रम पर बल्ती समाज के लोगों द्वारा हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान

देहरादून जनपद के डाकपत्थर क्षेत्र के अंबाडी में मुहर्रम पर बल्ती समाज के लोगों द्वारा हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए शांतिपूर्वक मातमी जुलूस निकाला गया। बता दें कि मुहर्रम के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मातम मनाते हैं इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक कर्बला की जंग में इमाम हुसैन ने शहादत देकर इंसानियत को बचाया था ।इसलिए उनकी शहादत पर ताजिये के जुलूस निकाले जाते हैं। मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान के बाद मुहर्रम दूसरा सबसे पवित्र महीना माना जाता है। एक ओर जहां पूर्व में या हुसैन या हुसैन की सदाओं के साथ जंजीरों से मातम मनाया जाता था वहीं अब बल्ती समाज अंबाडी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर इस दिन रक्तदान किया जाता है जो विगत पिछले 8 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बल्ती समाज के साथ साथ हिंदू समुदाय के लोग भी रक्तदान करते हैं। मुहर्रम के मातमी जुलूस के निकालने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डाकपत्थर चौकी पुलिस भी साथ रही। मुहर्रम पर आयोजित रक्तदान शिविर में ६५ लोगों ने रक्तदान किया। महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून की टीम द्वारा ६५ यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

 

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close