उत्तराखंडतेज खबरें

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मदरसा जामिया इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल बच्चों द्वारा सभी घरों में तिरंगे का वितरण एवं तिरंगा यात्रा रैली का किया आयोजन

इलम सिंह चौहान

 

विधानसभा विकासनगर के नवागढ़ पंचायत के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत मदरसा जामिया इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल के बच्चो ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए राष्ट्रीय ध्वज को सभी घरों में वितरित किए। उसके पश्चात रैली निकलते हुए बच्चे नवाबगढ़ ईदगाह पहुंचे और ईदगाह की सफाई कर वहां पौधारोपण किया गया।बच्चो ने आम, लीची, नींबू, अमरूद के पौधे लगाए।मदरसा खलीलिया नवाबगढ़ में भी पौधारोपण किया गया। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जे0एस0 रावत ने कहा की हर घर तिरंगा में सभी के घरों पर तिरंगा लगाया जाए।उन्होंने सभी से स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाने की अपील की तथा सभी मदरसों में देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।

इस दौरान मोहम्मद इस्लाम,ब्लॉक लेवल फेसिलेटर उषा नेगी,मदरसा प्रबंधक इकराम,जनकल्याण समिति के अध्यक्ष डोभाल, रविन्द्र कुमार, गैसुना,अनुष्का मौर्य,सुनीता रावत,विनीश,सुशील,आरजू,काजल,परवीन,अनु,नोशीन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close